सीटेट कितने साल के लिए वैध है ?
वैधता अब जीवनभर के लिए वैध है, इससे पहले CTET की वैधता सिर्फ 7 साल की थी, लेकिन अब इसमें सुधार करते हुए इसे आजीवन के लिए वैध कर दिया गया है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आपको सीटेट प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

विगत वर्षों में संचालित क्रमबद्ध सीटेट की प्रतियोगी परीक्षाओं में Team Institute के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अपेक्षा से भी बेहतर रहा है। हमे आधिकारिक तौर पर यह सूचित करते हुए बेहद हर्ष का अनुभव हो रहा है कि सीटेट 2022 ( CTET 2022 ) में Team Group of Institutions की ओर से शामिल अभ्यर्थियों के अनुपात में हमारे तकरीबन 80% विद्यार्थी बेहतरीन Cut Off के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। Team Institute ने अपने लगभग सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के विवरण अपने वेबसाइट पर भी दे रखें हैं।
सीटेट ( CTET ) की तैयारी में सभी विषयों की शिक्षण विधि , अर्थात padogogy से काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। Team Group of Institutions सीटेट ( CTET) की अपनी पूरी क्लासेज के दौरान समस्त विषयों के शिक्षण विधि पर नोट्स और लेक्चर के माध्यम से न सिर्फ पर्याप्त फोकस करता है , बल्कि साप्ताहिक टेस्ट मॉड्यूल के जरिए विद्यार्थियों की त्रुटि रहित तैयारी भी सुनिश्चित करवा देता है।